कोरोना वायरस से लड़ रहे सभी स्वास्थ्यकर्मी को नही मिला पा रहा है स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण

कोरोना वायरस से लड़ रहे सभी स्वास्थ्यकर्मी को नही मिला पा रहा है स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण

कोरोना वायरस से लड़ने वाले असल सिपाहियों को हमारी बहुत ज़रुरत है। क्या आप उनको जानते हैं?

दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय दुद्धी व्लाक क्षेत्र में दो टीमें गठित किया गया है। जो कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए हर रोज़ डॉक्टर, नर्सें और स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात एक कर उपचार में लगे हुए हैं। जब हम वायरस से छिप रहे हैं तो वो बहादुरी से सीना ताने उसका सामना कर रहे हैं। गांव में लगातार हजारों श्रमिक महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली, लखनऊ, एम0पी0, छ0ग0 से लौटकर आये हुए स्थानीय गांव महुअरिया, धनौरा, जाबर, मलदेवा, खजूरी, झारोकला, झारोखुर्द, पुनर्वास, गुलालझारिया, डुमरडीहा, बिडर, रजखड़, कटौली, मझौली, कादल, दुमहान, सहित विंढमगंज, महुली, फुलवार, हरनाकछार, बोम सहित समस्त ब्लाक क्षेत्र में बाहर से काम कर लौट हुए संदिग्ध लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी और सलाह एवं 14 दिनों तक कम से कम आइसोलेशन में रहने का अपील कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों को रिस्पांस टीम के पास रेफर कर रहे है ये डॉक्टर और नर्सें बिना डरे, बिना सुरक्षा किट रहते हुए अपनी जान की परवाह नही करते हुए सेवा दे रहे हैं।

पर हमारे और कोरोना वायरस के बीच ढाल बनकर खड़े इन स्वास्थ्य कर्मचारियों की किसी को चिंता नहीं है। हमें और हमारे देश को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने वाले क्या स्वयं सुरक्षित हैं? खबरों के अनुसार बहुत सारे स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। उनके मास्क भी हाई क्वालिटी के नहीं हैं। वो कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे में सेवाए दे रहे हैं।

जब काफी संख्या में लोग अपने अपने घरों से काम कर रहे हैं और हर प्रकार की सामाजिक गतिविधियों से बच रहे हैं, ये डॉक्टर लोगों की जान बचाने में लगे हैं। वो हमारे लिए इतना कुछ कर रहे हैं, कम से कम हम उतना कर सकते हैं कि सरकार उनकी सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डॉक्टरों, नर्सों और हर सुरक्षा कर्मचारियों को निम्न साधन जल्द से जल्द उपलब्ध कराये। जिसमें कारगर मास्क जो उनको इन्फेक्शन से बचाए। PPE KIT नही होने से चिकित्सकों व उनके परिजनों में भी भय बना हुआ है। दुद्धी ब्लाक के टीम ए डॉ गौरव सिंह, डॉ दिलीप कुमार, स्टाफ नर्स शशिकला।
विंढमगंज क्षेत्र में तैनात टीम बी के चिकित्सक डॉ संजय गुप्ता, नेत्रपरीक्षक सुरेश गुप्ता लोगों ने सैकड़ों की संख्या में लोगों से मिलकर उन्हें कोरोना से बचने के लिए और उनके स्वास्थ्य की जांच करने में मशगूल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *