भंडरिया प्रखंड के एकता आजीविका सखी मंडल के दीदीयों को मास्क निर्माण कार्य में लगाया गया।

संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया (गढ़वा) -भंडरिया प्रखंड के एकता आजीविका सखी मंडल के दीदीयों को मास्क निर्माण कार्य में लगाया गया। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी जिले के भंडरिया प्रखंड के जनेवा सखी मंडल के दीदीयों के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला उपायुक्त के आदेश अनुसार मास्क निर्माण किया जा रहा है।निर्माण कार्य में पांच सखी मंडली के दीदीयों को इस कार्य में लगाया गया है, जो 2 से 3 दिनों में 1000 से 1500 मास्क तैयार करेंगे। इससे महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगा। प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि इससे दीदी को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं व करोना महामारी से बचाव में सहयोग भी मिल रहा है। भंडरिया प्रखंड में कार्यरत कर्मी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। इस कार्य में आजीविका मिशन के संतोष राम, मुनिता मिंज, रामचंद्र रेड्डी, ललिता देवी,सुनीता देवी,सैनुल अंसारी व निर्माण में लगे दीदीयों में फुलवन्ती कुमारी, धरती देवी, ज्योति कश्यप, जसपती कुंवर, अंजली कश्यप के नाम सामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *