उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 53 योजनाओ एक सर्किट हाउस का शिलान्यास किये

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919415538317
 सोनभद्र प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने शनिवार को सोनभद्र के औराही में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्षियो पर जहाँ जमकर निशाना साधा वहीँ मोदी और योगी सरकार का जमकर बखान किया।
मौर्या ने 53 योजनाओ का और एक सर्किट हाउस का शिलान्यास करते हुए यह भी कहा कि, ये सारी योजनाए गरीबों के लिए और अत्यंत दुरूह क्षेत्रो में सड़कों के रूप में है जो कि पिछले सरकारों में उपेक्षित पड़ी थी ।
केशव मौर्य ने मंच से कहा कि, सोनभद्र में सोने की खदान की मिली सूचना से सोनभद्र ही नही अपितु देश के लिए सुखद खबर है। क्योंकि इसका उपयोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है । अयोध्या में मंदिर बनने की घोषणा और काशी में मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद पूरी धरती माँ आशीर्वाद दे रही है
इसके अलावा सोनभद्र में यूरेनियम मिलने और ललितपुर में प्लेटिनम धातु मिलने की सूचना है। केशव मौर्या ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा 2 दिन पहले एमपी के सीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांगा है यह भारतीय सेना के शौर्य का अपमान है उन्होंने कहा की वारिस पठान ने उसने मंच पर धमकी देने का काम किया ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, आगामी 2022 के चुनाव में 351 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन वह 51 सीट जीते तो बहुत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *