काशी विद्यापीठ का विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम हुआ सम्पन्न।

प्रेस विज्ञप्ति।

काशी विद्यापीठ का विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स
समागम हुआ सम्पन्न।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर समागम।

वाराणसी जनपद रही रोवर्स-रेंजर्स विश्वविद्यालयीय समागम में सर्वोत्तम विजयी टीम।

संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आयोजित महात्मा गान्धी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न जनपद के महाविद्यालयों के दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स-रेंजर समागम गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्कार्फ,बैज अलंकरण व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया।इस दौरान रोवर्स रेंजर्स ने कैम्प फायर,तम्बू निर्माण,पुल निर्माण,लघु नाट्य मंचन,नशामुक्ति अभियान,राष्ट्रीय एकता संदेश,पर्यावरण प्रदूषण,जनसंख्या नियंत्रण,साथ ही विभिन्न त्योहार की रोचक झांकिया व देश भक्ति नृत्य,भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया।

समागम में मुख्य व आगन्तुक अतिथियों द्वारा टेंट पुल निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं बेहतर प्रतिभाग करने वाले रोवर्स रेंजर्स को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई आर पी सक्सेना ने रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम उदघाटन की घोषणा की एवं दैनिक जीवन मे बिजली का कम प्रयोग कर पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश दिया।वही विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठनायुक्त कमलेश द्विवेदी ने रोवर्स रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने रोवर्स रेंजर्स को बधाई दी एवं कहा कि और कहा कि ऐसे कार्य एवं प्रशिक्षण प्रत्येक क्षेत्र में रचनात्मक कार्य के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं।समागम में अलग अलग जनपद के महाविद्यालय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वर्दी,मार्च पास्ट,स्किल,ओराम,
रोल प्ले,किंग्स गेम,व्याख्यान निबन्ध,क्विज,पोस्टर,स्लोगन,
लोक नृत्य,झांकी नाट्य में प्रतिभाग किया। जिसमें रोवर्स में जगतपुर पी जी कालेज वाराणसी व रेंजर्स में श्री बलदेव पी जी कालेज बड़ा गांव वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही जी डी बिनानी पी जी कालेज मीरजापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं सकलडीहा पी जी कालेज चन्दौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अनुसार वाराणसी जनपद सर्वोत्तम विजयी टीम बनी।समागम में रेंजर्स प्रभारी डॉ विभा पाण्डेय ने सभी के प्रति स्वागत ज्ञापन प्रस्तुत किया।वही आयोजक सचिव व रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रो राजेश प्रसाद ने मुख्य अतिथि सहित सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सोनभद्र सुनील कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में निर्णायक के रुप मे राधा मोहन सिंह,सैय्यद अनवर हुसैन,बाल करण यादव,शुभम कुमार सोनी,
सैयद अली अंसारी,अगस्त मुनि उपाध्याय,अनिता,सावित्री,
पूनम यादव, विष्णु विश्वकर्मा,
मनोज कुमार पटेल,डॉ बबऊ सिंह
,नीतू सिंह,सुरेश सिंह,निधि सिंह एवं ओबरा महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ राधा कान्त पाण्डेय,डॉ किशोर कुमार सिंह,डॉ सुनील कुमार,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ विकास कुमार,प्रो उपेन्द्र कुमार डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार मौर्य,महेश कुमार पाण्डेय,राम चरन मौर्य एवं तमाम रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *