खनन माफियाओं ने दी वन दरोगा को जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज। पुलिस अधीक्षक ने दी कार्रवाई का आदेश।

खनन माफियाओं ने दी वन दरोगा को जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज।
पुलिस अधीक्षक ने दी कार्रवाई का आदेश।

संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
चोपन (सोनभद्र ) गुरमा वन रेंज में तैनात वन दरोगा जयप्रकाश वर्मा को लगातार सोन नदी के ग्राम पटवध (कुसवहा सिधवा )बंधवा ,मीतापुर करगरा नदी में लगातारअवैध खनन की सूचना मिल रही थी।कई महीनों से वन सेंचुरी के क्षेत्र में जबरन अवैध बालू का खनन कराने की चर्चा जोरों पर थी वही संज्ञान में लेते हुए दरोगा ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए गाड़ियों की धरपकड़ का सिलसिला तेज कर दिया जिसके बाबत खनन माफियाओं का मोटी कमाई का रास्ता बंद होता नजर आ रहा है

जिससे खनन माफिया की दबंगई इस कदर बढ़ गई कि सरकारी कर्मचारी को वन दरोगा को भी जान से मारने की धमकी देने से बाज नहीं आए प्राप्त जानकारी में वन दरोगा ने लिखित तहरीर स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक दे डाली पुलिस की कारगुजारी से अभी तक आरोपियों की धरपकड़ तक नहीं हो सकी वहीं खानापूर्ति के लिए मुकदमा पंजीकृत कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है इसके पूर्व में वन दरोगा टी०पी० सिंह का मामला संज्ञान में आया उन्हें भी जान से मारने की धमकी खनन माफियाओं ने दी थी जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में भी दी गई थी जिसके एवज में खनन माफियाओं को पकड़ना तो छोड़ वन दरोगा की ही मौत हो गई इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि एक सरकारी कर्मचारी दूसरे सरकारी कर्मचारी की सुरक्षा करने को कितनी तैयार है यही आलम रहा तो खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं अपनी कमाई के आगे जो भी दखलंदाजी देगा शायद उनका भी हसृ पूर्व वन दरोगा टीपी सिंह जैसा ना हो प्रशासन को इन दबंगों ने खुलेआम स्थानीय प्रशासन को लगातार चुनौती दे रहे हैं। देखना यह है कि प्रशासन इनके ऊपर कार्रवाई करने में कितना सफल हो पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *