गढ़वा पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले, आरोपी को किया गिरफतार

AB LIVE  NEWS 

सिंगरौली, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मादक पदार्थ गांजा व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गढ़वा पुलिस की कार्रवाई में अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के चितावल कला में देवी नाथ वैस नामक व्यक्ति ने अपने घर के बगल बगिया में अवैध मादक पदार्थ गांजे खेती किया हुआ है।

विश्वसनीय सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा सउनि प्रकाश नारायण के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर चितावल कला की ओर रवाना किया गया ।

जहां पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वाले आरोपी को उसकी बगिया से कार्रवाई कर हरे -हरे गांजा के पौधे के साथ धर-दबोचा, तथा अवैध गांजा के आरोपी देवी नाथ बैस पिता बहोरन बैस उम्र 38 वर्ष निवासी चितावाल कला थाना गढ़वा जिला सिंगरौली( मप्र) के कब्जे से 2 किलो ग्राम गांजा बरामद होने पर थाना के अपराध क्र0 114/22 धारा 8/20b/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय उपनिरीक्षक आरडी बंशल सउनि प्रकाश नारायण सउनि रामचरण सतनामी आरक्षक मुकेश पाण्डेय, रमेश यादव,लक्ष्मण राय,अरविंद यादव, सर्वेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *