कोरोना की चौथी लहर की आशंका ने कराई निजी विद्यालयों में ‘दीक्षा’ की एंट्री

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण काल की तीन लहर झेल चुकी शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौटी है। मगर कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के कुछ केस मिलने से चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है।

जिले में भी एक-दो सक्रिय केस निकलने से सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते अब विद्यार्थियों को ई-कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए सरकारी एप ने निजी स्कूलों में भी अपनी पैठ बनाई है।

आमतौर पर यही देखा जाता है कि सरकारी महकमा अंग्रेजी माध्यम या निजी विद्यालयों की तर्ज पर सुधार व विकास करने के लिए कदम बढ़ाते हैं।

मगर यहां सरकारी एप काे निजी विद्यालयों में उपयोग के लिए तैयार किया गया है। यह एप न सिर्फ विद्यार्थियों को ई-कंटेंट उपलब्ध कराएगी बल्कि पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयारी भी कराएगी।

सरकारी स्कूलों व माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब निजी स्कूलों में भी दीक्षा एप से पढ़ाई कराई जाएगी। सरकारी दीक्षा एप ने अब निजी स्कूलों में भी अपनी पैठ बना ली है |

सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों में दीक्षा एप के जरिए विद्यार्थियों को ई-कंटेंट मुहैया कराने की व्यवस्था बनाई गई है। निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम के हिसाब से ही दीक्षा एप को तैयार कर उसमें कंटेंट को जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *