खरौंधी में चावल लदा टेंपो पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

खरौंधी : प्रखंड के करीवाडीह पंचायत से ग्रामीणों के सूचना पर खरौंधी पुलिस ने 3 कुंटल चावल लदा एक टेंपो मंगलवार को जप्त किया। पुलिस ने कार्रवाई के लिये अंचल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को लिखा।

करीवाडीह पंचायात के उपमुखिया पूजा देवी वार्ड सदस्य चंद्रमण ठाकुर, जयराम पासवान, उप मुखिया पति लालचंद यादव, ग्रामीण अनिल कुमार यादव, रामचंद्र सिंह, नंदलाल पटेल, नजरे आलम, कमलेश यादव, अहमद रजा, बबलू ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया 2 दिन पूर्व असहाय लोगों के बीच 6 कुंटल चावल वितरण करने के लिये पंचायत को प्राप्त हुआ था। मुखिया पति द्वारा एक भी असहाय के बीच चावल का वितरण नहीं किया गया।

जब उपमुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीणो ने मुखिया को चावल वितरण करने को कहा तो मुखिया पति प्रगास राम ने चावल वितरण कर देने की बात कही। जबकि वास्तविकता यह है कि चावल किसी भी असहाय व्यक्ति के बीच नहीं बांटा गया है। मंगलवार की रात्रि में लगभग 9 बजे मुखिया पति प्रगास राम द्वारा चावल कालाबाजारी करने के उद्देश्य से एक टेम्पू में 3 कुंटल चावल अन्य जगह भेज जा रहा था।

हमलोग टेम्पू पर 3 कुंटल चावल को पंचायत के महुआ टोला पास पकड़ लिये। इसकी जानकारी खरौंधी थाना को दिये। मुखिया पति प्रगास राम स्थल पर आकर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने लगे। सूचना मिलने पर पीएसआई दयानंद व एएसआई सुनील कुमार सिंह स्थल पर पहुंचकर टेंपो के साथ चावल को जप्त कर थाना ले आये। इस संबंध में एएसआई सुनील कुमार सिंह ने बताया चावल सहित टैंपू को जप्त कर थाना ले आये हैं। जांच कर कार्रवाई के लिए अंचल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा एसडीपीओ श्री बंशीधर नगर को सूचना दे दिया गया है। आदेशानुसार टैंपू तथा मुखिया पर कार्रवाई किया जायेगा।
पक्ष
करिवाडीह पंचायत में करिवाडीह तथा खुसरू दो रिभनु विलेज है। करीवाडीह में असहाय लोगों के बीच चावल का वितरण करने के बाद टेम्पू से चावल को रिभनु विलेज हुसरू वितरण करने के लिये ले जा रहे थे। लेकिन कुछ लोगो आपसी रंजिश के कारण चावल को पकड़कर थाना भेजवा दिये। जो सरासर गलत है। प्रगास राम
मुखिया पति- करिवाडीह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *