उत्पादन निगम की भूमि से हटाया जाएगा अतिक्रमण

सोनभद्र : उत्पादन निगम की ओबरा में स्थित भूमि पर चहारदीवारी बनाने में रोड़ा बन रहे अतिक्रमणकारियों को जल्द ही खदेड़ा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने योजना बनाई है। राब‌र्ट्सगंज के उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने के साथ ही चहारदीवारी का भी निर्माण कराएंगी।

जिलाधिकारी एस राजलिगम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार की देर शाम हुई विशेष बैठक में ओबरा स्थित उत्पादन निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाने व चहारदीवारी बनाने के लिए उपजिलाधिकारी सदर यमुना धर चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देशित किया कि लोक कल्याणकारी राज्य नीति के तहत लंबे अर्से से उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम ओबरा क्षेत्र में बसे नागरिकों के हितों का ध्यान भी रखा जाए। उत्पादन निगम की जमीन को भी खाली कराया जाए। उप जिलाधिकारी पूरी टीम के साथ ओबरा पावर प्लांट के चहारदीवारी के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए अतिक्रमण हटवाते हुए चहारदीवारी का निर्माण कराएं। यह भी निर्देशित किया गया कि शासन स्तर पर होने वाली आश्वासन समिति के समक्ष निस्तारण रिपोर्ट भी लोक कल्याणकारी राज्य के अनुरूप प्रस्तुत की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *