कोरोना से जंग : ऑनलाइन टोकन व्यवस्था से होगी गेहूँ खरीद, जानें नियम

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । 15 अप्रैल से सोनभद्र के 68 क्रय केंद्रों में गेहूँ की खरीद शुरू होगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इस बार गेंहू क्रय केंद्रों पर टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। टोकन में दर्ज तारीख पर किसान गेंहू लेकर क्रय केंद्रों पर आएंगे। किसानों के हाथों को सैनीटाइज कराया जाएगा।

जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि “कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खऱीद में क्रय केंद्रों पर कृषकों की अनावश्यक भीड़ न हो इस हेतु आनलाइन टोकन व्यवस्था का पालन किया जाय। गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केंद्र प्रभारियों से सम्पर्क कर अथवा उन्हें फोन पर अपना कृषक पंजीकरण नम्बर बताकर क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु सम्भावित दिनांक का अनुरोध करेगें। तत्क्रम में सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर का उसका ओनलाइन टोकन जनरेट कर दिया जायेगा, जो एस0एम0एस0 के माध्यम से किसान के पंजीकरण प्रपत्र पर दर्ज मोबाइल पर कृषक सूचनार्थ प्रेषित हो जायेगा। क्रय केन्द्र प्रभारियों का जनपदवार/संस्थावार नाम और उनका फोन नम्बर खाद्य विभाग के पोर्टल पर खऱीद सारांश के लिंक पर गेहूँ क्रय केंद्रों का विवरण में उपलब्ध है। यदि कृषक के पास अपने निकटस्थ गेहूँ कय केन्द्र के केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं है तो वह जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 7030584760 पर व्हाट्सएप मैसेज कर केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते है। कृषक अपने नियत तिथि पर अपनी उपज के साथ अपना कृषक पंजीयन प्रपत्र के साथ अपना आधार कार्ड/बैंक पासबुक व अन्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर क्रय केन्द्र पर जायेगें। कृषक अपना चेहरा मास्क अथवा गमछा से अनिवार्य रूप से ढकेगें। गेहूं क्रय केन्द्र पर सेनेटाइजर/साबुन, पानी इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाय तथा सोशल डिस्टेंसिंग व कोबिड-19 के सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाय।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *