दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन का हुआ शुभारम्भ।

प्रेस विज्ञप्ति।

दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन का हुआ शुभारम्भ।
सभी प्रदेशो के 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑन लाइन लिया प्रतिभाग।
DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVE- सह- संपादक- संतोष सिंह (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा(सोनभद्र)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा एवं भारतीय लेखा परिसर मिर्जापुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन का शुभारम्भ बुधवार की देर सायं तक किया गया।जिसके आयोजक सचिव डॉ विकास कुमार ने बताया कि कोविड-19 के दौरान यह वेबिनार जिसका शिर्षक “मैनेजिंग पर्सनल फाइनेंस ड्यूरिंग कोविड 19 है।यह वेबिनार व्यक्तियों के व्यक्तिगत बजट बनाने व बचत से सम्बन्धित सभी प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेगा।इस वेबिनार में देश के सभी प्रदेशों के 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया तथा शोध पत्र भेजे जिससे 15 शोध पत्रो को प्रस्तुत करके के लिए आमंत्रित किया गया।

इस वेबिनार के उद्घाटन सत्र में भारतीय लेखा परिषद के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी सोरल हेड लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय राजस्थान उपस्थित रहते हुए सिस्टमेटिंग बचत को बढ़ावा देने की बात कही एवं आयोजको को बधाई दी।इस क्रम में डॉ बी एल शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश ने आयोजको को ऐसे समय मे वेबिनार आयोजित करने के लिए बधाई दी और बजट को।पुनः व्यवस्थित करने की बात कही एवं खर्च कम करने को कहा कि केवल आवश्यक खर्च ही करें। इस मौके पर डॉ एच पी सिंह संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश ने भी आयोजकों को बधाई दिया तथा वर्क फ्रॉम होम की सराहना की। इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार प्राचार्य राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा ने कहा कि पर्सनल फाइनेंस के नियमों का ध्यान सभी को रखना चाहिए।डॉ शैलेश द्विवेदी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। विभिन्न प्रदेशों के विद्वानों ने इस वेबिनार में भाग लिया।जिसमें प्रो पवनेश कुमार मोतिहारी बिहार,डॉ बटेश्वर सिंह राची बिहार,प्रो एच के सिंह बी एच यू,डॉ बृजेश कुमार जायसवाल वाराणसी,डॉ शिशिर पाण्डेय व डॉ सुनील कुमार ने पूरी तकनीति कार्यक्रम सत्र सम्हाला।इस मौके पर वेबिनार कार्यक्रम में सूर्यकांत शर्मा ए एम यू आई ,ललित शर्मा बी एस एल एम आई,डॉ अमित कुमार वर्मा राउरकेला,प्रकाश राय सैदाबाद एवं साथी ओबरा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी ऑनलाइन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *