जीवनगढ़ गली नंबर 1 प्रशिक्षण केंद्र पर होली महोत्सव का आयोजन किया गया।

अलीगढ़ :- गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की शाखा जीवनगढ़ गली नंबर 1 प्रशिक्षण केंद्र पर होली महोत्सव मनाया गया।साथ ही ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में 85 छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण केंद्र पर सभी छात्राओं महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। हिंदू मुस्लिम सभी बहनों ने आपसी भाईचारे का परिचय दिया ।आपसी भाईचारे का होली पर्व हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है गंगा जमुना तहजीब का अलीगढ़ शहर आपसी भाईचारे की एक अनूठी मिसाल है जिसमें सभी धर्मों की बहनों ने एक दूसरे से गले मिलकर आज होली पर्व मनाया है| एक दूसरे को मिठाई व गुजिया खिला कर खुशियों मनाई।सभी महिलाओं ने एक शपथ ली कि हम पानी को व्यर्थ बर्बाद नहीं करेंगे| ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबनम ने द्वितीय स्थान खुशबू ने तृतीय स्थान फरहीन ने प्राप्त किया।वही सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा यामीन द्वितीय स्थान सुहाना बेगम व तृतीय स्थान तैयबा ने प्राप्त किया| दोनों प्रतियोगिता का निर्णय फैशन डिजाइनर रुबीना खान ने किया| इस अवसर परएलीना,शमा परवीन,सुबौही, इमराना,नेहा,सूफिया,सबरीन, सवाना,नाजिया,नाजिश,नादिया, शबाना,सुखिया,सूफिया,फिजा,अफसाना,रुखसार आदि छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *