उम्भाकांड की एक मार्मिक मुलाकात में जिला अध्यक्ष बनाया था प्रियंका गांधी ने

सबसे बड़े जिलेके सबसे गरीब आदिवासी रामराज सिंह गौड़को जिलाध्यक्ष बनाया प्रियंकागांधीने- वीके मिश्रा उप्र कांग्रेसके पूर्व पीसीसी सदस्य श्री वीके मिश्राने इस प्रेसको बताया कि कांग्रेस जैसी सोच,कार्यक्रम और विचारधारा इस देशकी किसीभी राजनीतिक दलसे मेल नहीं खाती यदि कांग्रेस देशके सैकड़ों धर्मों एवं हजारों जातियों को एक-समान आदर और सम्मान नहीं करती होती तो आज रामराज जी जैसे ग़रीब आदिवासी भारतbके दूसरे नंबर के सबसे बड़े जिलेके अध्यक्ष नहीं होते बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की पार्टी का जिला अध्यक्ष भी सपा,बसपा और भाजपा की तर्ज पर कोई बोलोरो या स्कार्पियो वाला ही जिला अध्यक्ष आपके सामने होता । ऐसा भी नहीं है कि देश के पहले आदिवासी को सम्मानित किया है कांग्रेस पार्टी ने, रामराज जैसे लाखों आदिवासियों,बनवासियों, अनुसुचित जातियों से ताल्लुक रखने वाले लाखों लोगों को विधानसभा लोकसभा,राज्यपाल और राष्ट्रपति बनाकर फर्शसे अर्श तक पहुंचाने का काम किया है कांग्रेसने । कांग्रेस देश के हर तबके, हर क्षेत्र,हर जाति के लोगों के उत्थान के लिए न केवल काम किया है बल्कि देश का सम्मान भी पूरे-पूरे विश्व में परचम् लहराते हुए की मामलों में पहले और दूसरे पायदान पर पहुंचाया है, यदि ऐसा नहीं होता तो जो लोग आज पूंछते है कि सत्तर सालों में कांग्रेस ने क्या किया है…????

तो ऐसा लोकलुभावन प्रवचन करने वाले सुशासन की सरकार होने का रोज-रोज ढोल पीटने वालोें से पूछना चाहता हूं कि यदि कांग्रेस ने कुछ किया ही नहीं था..?? कुछ बनाया ही नहीं था तो रोज-रोज रेलवे स्टेशन, एयरलाइंस,बीएसनल, इंडियनऑयल,यल आई सी जैसी देश की नवरत्न संस्थाओं को जो बेंचा जा रहा है वह इनके पूर्वजों ने या फिर कांग्रेस ने बनाया था…???? पूर्व पीसीसी सदस्य उप्र कांग्रेस ने आगे कहा कि आज रोजी रोजगार,निवेश और आर्थिक स्थिति पूरे-पूरे विश्व में बद से बद्तर स्थित में है और सुशासन का दावा करने वाले सिर्फ हिन्दू-मुसलमान रटते हुए नफरत फैला-फैलाकर सत्ता में बने रहने का सपना देख रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *