छः दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन दुद्धी व्लाक के महुली में राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी द्वारा 58वां छः दिवसीय अन्तर्राजीय

महुली सोनभद्र- छः दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
दुद्धी व्लाक के महुली में राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी द्वारा 58वां छः दिवसीय अन्तर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड एवं विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह ने ध्वजारोहण करने के बाद फीता काट कर एवं फुटबॉल किक कर उद्घाटन किया।

उद्घाटन का पहला मैच इस्लामिया स्पोर्टीग क्लब वाराणसी उत्तर प्रदेश व स्पोर्टीग क्लब जपला झारखंड के बीच खेला गया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोंड ने उनका हौसला आफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता की भी वृद्धि होती है। खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। और एक दिन राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचने का अवसर मिल सकता है। इस मौके पर जीत सिंह खरवार, मानिक चंद, पंकज गोस्वामी, शेष मणि, विरेन्द्र कनौजिया, अयोध्या प्रसाद, भुल्लू राम,राजनाथ गोस्वामी, चंद्र प्रकाश प्रजापति, समारोह की अध्यक्षता टूर्नामेंट के अध्यक्ष रमीज आलम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *