बढ़ाई गई पीएम स्ट्रीट वेंडर, आत्मनिर्भर निधि की मियाद, उर्वरकों पर 60,939 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी


केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) को अब दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत अब तक विभिन्न योजनाओं से 16.7 लाख लाभार्थियों को फायदा मिला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट और डेटा सेवाओं में सुधार के लिए 2जी मोबाइल सेवाओं को 4जी में अपग्रेड किया जाएगा।

इसके लिए यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फंड परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस पर 2,426.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिन 2जी टावरों को 4जी में बदला जाना है वे सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इनमें भारत में बने 4जी कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क एवं टेलीकाम नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा।

इन सभी टावरों को भारत संचार निगम लिमि‍टेड यानी बीएसएनएल अपग्रेड करके संचालित करेगा |अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन के लिए फास्फेटिक और पोटासिक उर्वरकों की दरों को मंजूरी दी है।

इस सीजन के लिए इन उर्वरकों पर 60,939.23 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। इसमें स्‍वदेशी विनिर्माण और डीएपी के आयात के लिए अतिरिक्‍त मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *