उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और चुस्त बनाने को सीएम योगी ने बनाया 100 दिन का प्लान, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवानों के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही पुलिसिंग में तकनीक के अधिक से अधिक समावेश का निर्देश दिया है। मंत्री परिषद के समक्ष हुए गृह विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री का फोकस पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण पर रहा।

इस दौरान बताया गया कि बीते पांच वर्षों में माफिया व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई कार्रवाई में उनकी 2081 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की विवेचना व व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने के लिए उनके अधिकारियों व जवानों को देश के विभिन्न संस्थानों के साथ ही एफबीआइ व होम लैंड सिक्योरिटी जैसी एजेंसियों के साथ विदेश में भी प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सुधार के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण संस्थानो में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाए,मुख्यमंत्री ने एटीएस के स्पेशल पुलिस आपरेशन टीम (स्पाट) की नई टीम के लिए अगले 100 दिन में ऊर्जावान, दक्ष व समर्पित जवानों को चयनित कर उन्हें केंद्रीय पुलिस बल और भारतीय सेना के सहयोग से प्रशिक्षण दिलाये जाने का निर्देश भी दिया।

कहा कि उन्हें स्नाइपर ट्रेनिंग भी दिलाई जाए और जवानों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विशेष एडवेंचर कोर्स भी कराया जाये।उन्होंने कहा कि पुरुष टीम की भांति महिला कमांडो की एक दक्ष टीम भी बनाई जाए |

महिला पुलिसकर्मियों की संख्या दोगुना किये जाने के लिए ठोस प्रयास किये जायें। रामपुर में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि का चयन कर आगे की कार्यवाही जल्द पूरी कराये जाने का निर्देश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *