घरेलू विवाद में मां सहित दो बेटियों ने तालाब में डूबकर दी जान

घरेलू विवाद में मां सहित दो बेटियों ने तालाब में डूबकर दी जान..

 विशुनपुरा (गढ़वा) : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी पंचायत के सारो गांव स्थित एकदवा टोला निवासी ताजुद्दीन अंसारी की पत्नी रैमन बीवी 64 वर्ष एवं उसकी दो बेटी मोबिना खातून 26 वर्ष तथा सबीना खातून 14 वर्ष ने गुरुवार की दोपहर गांव से बाहर में स्थित तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि रैमन बीवी का अपनी बहू से किसी बात को लेकर गुरुवार की दोपहर में विवाद हुआ था। इसके बाद रैमन बीवी अपने दोनों लड़कियों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब की ओर चली गई।

काफी देर बाद उन तीनों के नहीं लौटने पर स्वजनों को शक हुआ। इसके बाद तालाब में खोजबीन की शुरू की गई। जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से शाम चार बजे के करीब तीनों का शव तालाब से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि ताजुद्दीन ने एक और शादी कर रखी है और वह अपनी नई पत्नी के साथ ही रहता है जबकि रैमन बीवी, अपने बेटे, बहू तथा दो बेटियों के साथ उससे अलग रहती थी। जबकि ताजुदीन ने बताया कि बड़ा बेटा अजमल अंसारी ने फोन कर बताया कि मां के साथ दोनों बहने शौच के लिए तालाब की ओर गई थीं। इस दौरान मां असंतुलित होकर तालाब के गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में दोनों बहनें भी डूब गई हैं। सूचना के बाद जब वह यहां आया तो गोताखोरों के मदद से तीनों का शव तालाब से बाहर निकाला जा सका। उसने घर में किसी तरह के विवाद की जानकारी होने से इन्कार किया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी चुनवां उरांव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया जबकि घटनास्थल पर मौजूद बीडीओ सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि मृतक के स्वजनों को आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी लाभ मुहैया कराया जाएगा। पक्ष तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी।

चुनवां उरांव, थाना प्रभारी, विशुनपुरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *