चिनियां में पूर्व विधायक ने आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण किया.

चिनियां में पूर्व विधायक ने आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण किया
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
संवाद सूत्र चिनियां गढ़वा:- गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गुरुवार को चिनियां के अनहारीदह टोला मैं कार्यक्रम का आयोजन कर करो ना संक्रमण महामारी जैसी बीमारी से बचने को लेकर होम्योपैथिक दवा सैनिक एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया गया मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि यह दवा करुणा को ठीक नहीं करेगा लेकिन आपके अंदर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा यह दवा देखने में जितना छोटा डब्बा है जो कि इसका कार्य बहुत बड़ा है

इसका उपयोग करने से करो ना जैसी बीमारी को असर नहीं करेगा मौके पर उन्होंने कहा प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों को घर घर जाकर पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों से परिवार के सदस्यों को दबा देंगे और इसकी विधि पूर्वक बताने का काम करेंगे जहां पर भाजपा सरकार नहीं है वहां पर हम लोग कार्यक्रम के माध्यम से दवा वितरण कर रहे हैं यह दवा हम लोग एकत्रित चंद्राकर पुणे से दवा मंगा कर वितरण किया जा रहा है यह काम इस राज्य सरकार को करनी चाहिए था दुर्भाग्य है निकम्मी सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है यह दवा आयुष्मान भारत सरकार द्वारा मनोनीत है समय रहते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन कर महामारी करुणा बीमारी को कंट्रोल करने का काम किया है कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यहां के सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है क्षेत् यहां की सरकार जनता को ठगने के काम कर रही है चुनाव के समय युवाओं को कहा था जब हमारी सरकार बनेगी हर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाया जाएगा लेकिन इसका कोई अता पता नहीं है सिर्फ लोगों को छलने का काम किया है हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र में करुणा के शुरुआत से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मोदी आहार का वितरण मार्क्स तथा सैनिटाइजर वितरण कर बेहतर काम किया है उन्होंने कहा कि सिर्फ झुठ के बदौलत सत्ता में आई है क्षेत्र में हमने जितना काम कर दिखाया है वर्तमान की सरकार उसका 30% कार्य कर दिखाएं तो हम यहां की जनता से वोट नहीं मांगेंगे इस सरकार में मंत्री से मुख्यमंत्री आपस में तकरार जारी है एक तरफ करो ना संक्रमित महामारी बीमारी फैली हुई है राज के मुख्यमंत्री मंत्री मैं उठापटक फैली हुई है हम नहीं चाहते हैं कि सरकार जीरे लेकिन पता नहीं कब सरकार गिर जाएगी इस कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के नेता जवाहर पासवान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी रितेश तिवारी रिंकू तिवारी उमेश कश्यप राम आशीष तिवारी अशोक प्रसाद गुप्ता अरविंद तिवारी रामशकल कोरबा मुंशी यादव चंद्रिका सिंह सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह विश्वास प्रसाद मुखिया सरिता देवी मोहम्मद मुजीब भोला अंसारी मुंशी यादव महावीर सिंह मुस्लिम राजा आदि लोग ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर उपस्थित विभूति सिंह सुभाष प्रसाद गुप्ता प्रताप यादव श्री लाल सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *