पुलिस ने गांधीगिरी से कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक

पुलिस ने गांधीगिरी से कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक

गढ़वा:- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क और शारीरिक दूरी के अनुपालन कराने को लेकर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने शुक्रवार को रंका मोड़ पर ऑटो चालक, यात्री एवं मोटरसाइकिल चालकों के सामने गांधीगिरी दिखाई। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने बिना मास्क के चलने वाले लोगों को माला पहनाकर संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया।

थाना प्रभारी ने कहा कि मास्क नहीं पहने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढे़गा और यह संक्रमण सिर्फ आप तक ही नहीं रहेगी बल्कि आपके परिवार और आपके समाज में भी फैलेगा। जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना कभी नहीं भूले। वर्तमान दौर में यही सुरक्षा कवच है। थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति और ऑटो के साथ चार पहिया वाहन पर चालक सहित चार लोग ही यात्रा कर सकते हैं। ऑटो चालकों से अपील की कि बिना मास्क वाले यात्रियों को वाहन में नहीं बैठने दें। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं अगर उसके बावजूद भी लोग नियम का पालन नहीं करेंगे तो पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, नीतीश कुमार सहित कई जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *