हथियार के बल पर ट्रक चालक से पांच हजार की लूट

हथियार के बल पर ट्रक चालक से पांच हजार की लूट
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया(गढवा): थाना क्षेत्र के अंडा महुआ चौक पर बुधवार की रात सड़क लुटेरों ने हथियार के बल पर एक ट्रक चालक, सह चालक व एक अन्य व्यक्ति से पांच हजार रुपये सहित दो मोबाइल लूट लिए। साथ ही ड्राइविग लाइसेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र, वाहन का बैट्री तथा वाहन में लगे साउंड सिस्टम के लूट की घटना को अंजाम दिया।

इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने ट्रक चालक पलामू जिले के लहलहे सिदुरिया निवासी श्याम कुमार साव, लेस्लीगंज थाना अन्तर्गत झगरपुर निवासी ट्रक का सह चालक मंदीप साव तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो निवासी आनंद साव को पिस्टल के बट व अन्य धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रात में ही तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया लाया गया। भुक्तभोगी ट्रक चालक एवं सहचालक ने पुलिस को बताया कि बुधवार को हरिहरगंज से सीमेंट अनलोड कर वापस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान अंडा महुआ चौक पर रात करीब 11 बजे पहले से झाड़ी में छुपकर बैठे तीन लुटेरे अचानक से अंधाधुंध पत्थरबाजी करने लगे। उनके द्वारा चलाया गया एक पत्थर वाहन की खिड़की से होते हुए चालक के ललाट में जा लगी। जिससे चालक घायल हो गया तथा ट्रक असंतुलित होकर जंगल में वन विभाग द्वारा खोदे गए ट्रेंच में जाकर फंस गया। इसके बाद लुटेरों ने सभी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर इनसे लूटपाट करने लगे। मंदीप एवं आनंद ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्टल के बल तथा धारदार हथियार से इन पर प्रहार कर दोनों को घायल कर दिया। लुट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरों वहां से भाग निकले। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार दल-बल के साथ रात में ही घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेने के बाद लुटेरों के टोह में छापेमारी में जुट गए। गुरुवार को भंडरिया थाना पहुंचे रंका के एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन कर लिया गया। जल्द ही सभी लुटेरे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। ट्रक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी अंकुश कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *