भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गाँव स्थित परभन बाबा मंदिर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दानपेटी का दान चुराया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया(गढ़वा) – भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गाँव स्थित परभन बाबा मंदिर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दानपेटी का दान चुराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर गर्भगृह में रखे स्थायी दान पेटी तक पहुंचे फिर दान पेटी का ताला तोड़कर सारी दान की राशि निकाल लिया। इसी बीच दरवाजा बंद करने के क्रम में गलती से घंटी बज गई। जिसे पास के शिव शंकर सिंह ने सुना किंतु वह रात्रि में डर से नहीं निकला।

बैठक करते मंदिर समिति के सदस्य और ग्रामीण:-बैठक करते मंदिर समिति के सदस्य और ग्रामीण

पर थोड़े ही देर बाद वह अपने पड़ोसी के घर जाकर साथ में मंदिर के पास गया तो ताला टूटा पाया, साथ ही दान की राशि भी नहीं थी। दान पेटी का ताला भी टूटा था। इसकी सूचना रात्रि में ही सरना पूजा समिति के संरक्षक और बैगा, गऊँवा एवं प्रधान आदि को दी गई। उसी रात्रि समिति के लोगों ने मंदिर का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। सुबह सरना पूजा समिति के मुख्य संरक्षक भूषण सिंह के द्वारा भंडरिया थाना में मंदिर का ताला तोड़कर दान की राशि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसी बीच शुक्रवार दिन में सरना पूजा समिति के सदस्यों एवं आम ग्रामीणों की बैठक की गई जिसमें रात में हुए चोरी से संबंधित जानकारी लोगों को दी गई, साथ ही प्रशासन से मंदिर में चोरी करने वाले जघन्य अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। माँग करने वालों मैं मंदिर के पुजारी सह बैगा इन्द्रदेव सिंह , गऊँवा राजदेव सिंह, सरना पुजा समिति के मुख्य संरक्षक भूषण सिंह ,ब्रह्मदेव सिंह, समिति के अध्यक्ष विनय सिंह खरवार, गंगा सिंह,बालेश्वर सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,जगदीश सिंह,दिग्विजय सिंह,संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *