बिहार के सीमावर्ती जंगलों में कांबिग कर जाना हाल

सोनभद्र : बिहार राज्य में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में फोर्स ने बुधवार को बिहार राज्य की सीमा पर कांबिग कर स्थिति का जायजा लिया। नक्सली की घुसपैठ रोकने के लिए जंगलों में मिले चरवाहों व लकड़ी बीनने वालों से भी पूछताछ की गई।


एसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी पोखरिया से लगे बिहार सीमा पर कांबिग की गई। सिविल पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी कांबिग में शामिल रहे। सघन कांबिग के दौरान सर्च अभियान भी चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी पोखरिया, चननी, रानीडीह व चकरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर आरओ प्लांट, सोलर प्लांट, बैरक, मेस, बिजली व्यवस्था आदि का जायजा लिया। जवानों के साथ वार्ता कर उनकी समस्या सुनी। लौटते समय एसपी ने रास्ते में कई ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय बताए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर पास के थाना व पुलिस चौकी को सूचना देने को कहा ताकि उनकी समस्या का समय से निस्तारण किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *