सोनभद्र को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरक जिला बनाने के लिए जन आंदोलन की तैयारी

जिला संवाददाता -जगबली प्रसाद / सोनभद्र
कोन /चोपन /सोनभद्र – बेसिक शिक्षा विभाग का शिक्षा के क्षेत्र में आश्चर्यजनक परिवर्तन करने के लिए पूरी सरकारी तंत्र पहली बार साथ नजर आ रही है |सरकार के SSA कार्यालय के अधिकारी गण, जिला अधिकारी सोनभद्र, सीडीओ सोनभद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, SRG, ARP व संकुल शिक्षकों की पूरी टीम अब हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध नजर आ रही है | प्राथमिक स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छा व रोचक बनाया जा रहा है | जिससे किसी भी बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में जाने की नौबत ना आए | शिक्षकों की समयानुसार लगातार प्रशिक्षण व नियमित प्राप्त मॉड्यूल तथा ऑनलाइन बच्चों की शिक्षा इस क्रम को और भी तेजी से आगे ला रही है | आज समस्त अधिकारीगण व अध्यापकों की ऑनलाइन मीटिंग में 5000 से ज्यादा शिक्षकों और अधिकारियों ने सोनभद्र से प्रतिभाग किया तथा सरकार की मंशा को जाना | सरकार ने अब हर बच्चे की कक्षा के लिए पढ़ाई का मानक तय कर दिया है | जिसे हर बच्चे को पूरा करवाना ही सबका लक्ष्य होगा | इसमें अध्यापकों और अभिभावकों की मदद सर्वोपरि होगी |यह लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकेगा |
चोपन ब्लाक से मीटिंग में बीईओ मुकेश कुमार, एसआरजी विद्यासागर, ए आर पी मनीष श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव, धर्मेंद्र प्रसाद, नीलमणि, अरविंद कुमार तथा सभी संकुल शिक्षक व अध्यापक गण ऑनलाइन उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *