स्वाट टीम,एसओजी व चोपन पुलिस ने 2 करोड़ के हेरोइन के साथ तीन तस्कर को भेजा सलाखों के पीछे।

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)



*स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह सहित चोपन पुलिस का चला नशे के सौदागरों पे डंडा
*2 करोड़ के हेरोइन के साथ तीन तस्कर को भेजा सलाखों के पीछे
*भारी मात्रा में हेरोइन पकड़ाने से नशे के सौदागरों पे दहशत



चोपन/ सोनभद्र सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह व चोपन एसएचओ नवीन तिवारी,चोपन एसएसआइ अवधेश यादव अपराधियों की तलाश में गश्त पे निकले ही थे के उन्हें बजरिये मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली की 3 हेरोइन तस्कर मिर्जापुर से बोलेरो से चोपन बग्घानाला के पास आने वाला है। अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे़ जा सकते हैं।आनन फानन में जब उक्त जगह चेकिंग किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति बोलेरो से भागने लगा।पीछा करके तीनो आरोपियों को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे बोलेरो से कुल 1 किलो हेरोइन सहित रिवाल्वर,15 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आपको बताते चले के 1किलो हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तकरीबन 2 करोड़ है।तीनो तस्कर के नाम विजय पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी बग्घानाला चोपन,मुस्ताक पुत्र इम्तेयाज निवासी महुआ बिहार,मिश्रीलाल प्रजापति पुत्र अमरनाथ निवासी डिबुलगंज अनपरा है। वही बोलेरो को सीज कर तीनो तस्कर को 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।2 करोड़ के हेरोइन के साथ तीनो तस्कर को पकड़ने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह,चोपन प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी,चोपन कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव,डाला चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह,एसआइ सरोजमा सिंह,कांस्टेबल जितेन्द्र पांडेय,जगदीश मौर्या,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव,रितेश पटेल, रितिक सिंह,अमर सिंह,प्रकाश सिंह,सौरभ राय,अमित सिंह,विवेक दुबे,अश्वनी सिंह शामिल थे।
वही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने 2 करोड़ के हेरोइन पकड़ने वाली टीम को उत्साह वर्धन हेतु नकद पुरस्कार की घोषणा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *