चिनियां प्रतिनिधि विश्व व्यापी कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या देखकर चिनियां साप्ताहिक बाजार बंद कराते थाना प्रभारी विरेंद्र हासदा वह दल बल।

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
चिनिया प्रतिनिधि विश्वव्यापी कोरोनावायरस के जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते तो हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हासदा के नेतृत्व में आज मंगलवार को चीनिया साप्ताहिक बाजार बंद कराया गया साथ में दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार भी मौजूद रहे उधर चीनिया बस स्टैंड में होटल कपड़ा दुकान लोहे दुकान ठेला गुमटी आदि दुकानों को बंद कराया गया तथा अति आवश्यक दुकान खुला रखने के निर्देश दिए गए

राशन दुकान सब्जी दुकान दवा दुकान जैसे आवश्यक दुकानों को खुला रखने की निर्देश दिए गए हैं वही लोगों को मास्क पहनना जरूरी बताया गया है तथा ऐसा नहीं करने वालों पर अब सख्ती से पुलिस पेस आईबी तथा कानूनी कार्रवाई किए जाएंगे थाना प्रभारी वीरेंद्र हंसदा ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है वही लोगों से अपील किया कि भीड़ ना लगाएं मास्क पहनकर चलें तथा लोक डाउन का पालन करें ऐसा नहीं करने वालों पर प्राकृतिक आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र हासदा दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुन्ना चौधरी व पुलिस बल मौजूद थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *