अलीगढ़:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 76लाख50 हजार से होगी 175 गरीब बेटियों की शादी..

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 76लाख50 हजार से होगी 175 गरीब बेटियों की शादी

10 जून को जिले में एक साथ कई जगह बजेगी शहनाई, तैयारियां शुरू

सामूहिक विवाह योजना में लड़की की शादी पर 51000 दे रही सरकार

अलीगढ़29मई। वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए शासन की ओर से बतौर पहली किस्त 76.50 लाख जिला समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराया गया है। इस धनराशि से कुल 175 गरीब बेटियों की शादी होगी। विभाग की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है।

ज़िला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि गरीब परिवारों को बेटियों की शादी एक बड़ी चुनौती होती है। इस समस्या का समाधान के लिए प्रदेश के यशस्वी मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गई है। इसके तहत इस वर्ष 175 गरीब बेटियों की शादी के लिए शासन की ओर से बतौर पहली किस्त 76.50 लाख रुपये जारी कर दिया गया है। योजना को धरातल पर उतारने के लिए इसके लिए ब्लॉक व नगरीय निकाय स्तर पर पात्र परिवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि बाल विवाह की कुप्रथा को समूल समाप्त करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को उनकी बेटी की शादी करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लागू किया गया है। प्रदेश सरकार की सकारात्मक पहल के चलते कोई भी परिवार अपनी बेटी को बोझ ना समझे, साथ ही उनको पढ़ा कर सही उम्र में उनका विवाह करे। सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से परिवारों की परेशानियां कम हो रही हैं और परिवार के सदस्य बेटियों को बोझ नहीं समझ रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अलीगढ़ में 10 जून को शहनाई बजेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। डीएसडब्लूओ ने बताया कि ब्लॉक एवं निकाय कार्यालय में आवेदन लिए जा रहे हैं, सभी प्रकार की तैयारियों को भी पूरा किया जा रहा है। इस सम्बंध में जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा लिए निर्णय पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति ब्लॉक व सभी नगरीय क्षेत्रों में विवाह का लक्ष्य नियत किया गया है। इस योजना के तहत एक जोड़े की शादी पर कुल 51 हजार की धनराशि खर्च की जाती है। गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाने के लिए वधु के खाते में ₹35 हजार की धनराशि अंतरित करने के साथ ही 10 हजार का अनुमन्य सामान वर-वधु को प्रदान किया जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निर्धन एवं पात्र परिवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह अधिक से अधिक आवेदन कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *