मौत को गले लगाकर ग्रामवासी करते है सफर

मौत को गले लगाकर ग्रामवासी करते है सफर

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919415538317

ओबरा सोनभद्र प्रत्येक रविवार को बीआईपी रोड से लेकर ओबरा थाना तक ग्राम वासियो के लिए लगता है बाजार,ओबरा के समीप सटा हुआ कुछ आदिवासी गांव अरँगी, चकाड़ी,फफराकुण्ड,परसोइ से नदी पार से लोग ज्यादा संख्या में अपनी आवश्यक्तानुसार खरीदारी के लिए चावल, दाल, तेल, मसाला, कपड़ा आदि के लिए प्रत्येक रविवार को ओबरा आते है इसमे ज्यादातर लोग गरीब और मजदूर प्रवृति तबके के लोग आते है पूरा बाजार खचा- खच लोगो से भरा होता है।

और आवागमन के लिए पिकअप जैसी लोडर जीप पर लोग जानवर की तरह ज्यादा से ज्यादा संख्या में भर जाते है यहा तक की कुछ लोग लटक कर भी सवारी करते है। उन्हें ये नही पता की वो मौत को गले लगाकर सफर कर रहे है।और चालक भी इस बात से बेफिक्र है की वह ज्यादा लोड लेकर चलने से होने वाली दुर्घटना से चिन्ता मुक्त है।वही खरीदारी करने आये ग्रामवासियो से पूछने पर पता चला की उनकी ये मजबूरी है।उनके पास आने जाने के लिए पर्याप्त सुविधा नही है जिससे उनके पास इसके आलावा कोई और सुविधा नही है।उधर के सड़क भी खराब है परन्तु फिर भी लोग सफर करने से नही डरते।वही प्रसासन भी चुप्पी साधी हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *