विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय झारखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आज सुबह जहां एक ओर झारखंड सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लाक डाउन की घोषणा के बाद झारखंड पुलिस व संबंधित अधिकारी सतर्क है

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज [सोनभद्र] विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय झारखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आज सुबह जहां एक ओर झारखंड सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में लाक डाउन की घोषणा के बाद झारखंड पुलिस व संबंधित अधिकारी सतर्क है वही आज सुबह पहुंचे दुध्दी सीओ संजय कुमार वर्मा व एसडीएम शुशील कुमार यादव विंढमगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने झारखंड राज्य के बंशीधर नगर के सीओ अनुमीका एक्का व डीएसपी अजीत कुमार व थाने के बड़ा बाबू पंकज तिवारी व इलाके में घूम रहे मजिस्ट्रेट उदय शंकर राजीव कुमार रंजन कौशल किशोर सिंह से बॉर्डर पर कोरोना वायरस के मध्यनजर इलाके में दूसरे शहर से कमाकर आने जाने वाले लोगों के अलावा भारी भरकम वाहनों के साथ साथ छोटी वाहनों पर भी सख्ती बरतने पर चर्चा हुई ऐसी सख्ती पर बॉर्डर इलाके के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है तथा दूसरे शहर से वापस लौट रहे लोग मेन रोड को छोड़कर पगडंडी व गांव के रास्तों से घर जाने का काफिला लगा हुआ है

जिससे ग्रामीण अंचल ने इस बात का दहशत है कि यह लोग बाहर से आकर कहीं गांव के लोगों को भी कोरोना वायरस की चपेट में ना डाल दे इसलिए ग्रामीण गांव के प्रधान को गांव में आने वाले लोगों की सूचना तत्काल सेल फोन पर दे रहे हैं बॉर्डर पर सीमा सील के दौरान मौजूद झारखंड व उत्तर प्रदेश के दोनों अधिकारियों ने कोरोना के वजह से शासन प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से पालन पर चर्चा हुई इस दौरान दुध्दी एसडीएम सुशील कुमार यादव ने कहा कि हर हाल में इलाके पर गहन निगरानी हमारी फोर्स कर रही है तथा समय-समय पर थाने के अंतर्गत समस्त गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र से यह सूचना दिया जा रहा है कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहे आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले तथा अपरिचित व्यक्ति व दूसरे जगह से आए हुए व्यक्तियों से मिलने का प्रयास कतई ना करें झारखंड राज्य के बंशीधर नगर के डीएसपी अजीत कुमार ने बॉर्डर से सटे गांव बिलासपुर मकरी घाघरी गंगती जमुई सहित सारे गांव में झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे साथ ही साथ इलाके में अनायास घूम रहे ग्रामीणों व मोटरसाइकिल चालकों की भी धर पकड़ कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *