सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया- सीएम

Breaking news..
लखनऊ:-

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला
पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया- सीएम
कोरोना के चलते सीएम योगी का बड़ा फैसला
27 मार्च तक यूपी को लॉकडाउन किया- सीएम
सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही- सीएम


यूपी की सभी सीमाओं को सील किया- सीएम
बसों के आवागमन को भी बंद किया- सीएम
कर्फ्यू लगाने की नौबत आ सकती है- सीएम
डीएम कर्फ्यू लगाने को तय करें- सीएम
एयर, बस, मेट्रो, रेल सब बंद है- सीएम
योगी आदित्यनाथ का बयान

मास्क लगाना जरूरी नहीं दहशत फैलती है – सीएम योगी

सावधानी ही सुरक्षित रहने का रास्ता- सीएम योगी

3500000 श्रमिकों को ₹1000 का भत्ता – सीएम योगी

सब को छुट्टी के दौरान वेतन मिले- सीएम योगी

वित्त मंत्री निर्मला सीताराम की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी 2:00 बजे होगा

कोरोना पीड़ितों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा

लखनऊ

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने दिए लॉक डाउन में सख्ती से निपटने के निर्देश

बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

यूपी में सोमवार को धारा 188 के उल्लंघन की कुल 259 FIR हुई दर्ज

लखनऊ में अकेले धारा 188 के उल्लंघन की कुल 87 FIR हुई दर्ज

पहले लॉक डाउन किये गए 16 जिलो में 1299 बैरियर लागये गए

इन बैरियर पर 28457 गाड़ियों की चेकिंग की गई

चेकिंग की गई गाड़ियों में 10754 गाड़ियों का किया गया चालान

645 वाहनों को किया गया सीज वसूला गया 22.85 लाख जुर्माना।

योगी सरकार द्वारा आज 24/03/2020 के लियें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं


किराना की दुकानें कल से दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक ही खुलेंगी।

फल, सब्जी और दूध की दुकानें लगातार खुली रहेंगी।

कोई भी व्यक्ति प्राइवेट वाहन लेकर सड़क पर नहीं निकलेगा।

अगर कोई इमरजेंसी है तो उसे एडीएम से परमिशन लेनी पड़ेगी।

कोई भी व्यक्ति जिले से बाहर जाएगा तो भी परमिशन लेनी पड़ेगी।

कोई भी व्यक्ति जिले में आएगा तो भी परमिशन लेनी पड़ेगी।

जिले के बॉर्डर पर एंट्री देने से पहले मेडिकल जांच होगी एवं एंट्री सिर्फ आपातकाल में ही दी जायेगी।

जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों का अधिग्रहण सरकार द्वारा किया जाएगा सभी का डाटा बेस तैयार हो रहा है।

टीएमयू में 200 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *