स्वस्थ्य होने पर चोपन के गुरूद्वारा इण्टर कालेज मे क्वारंटाईन 39 लोगों को छोड़ा गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


चोपन/सोनभद्र-नगर स्थित गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में क्वारंटाईन 39 लोगों जिसमें महिला ,पुरुष व बच्चे भी शामिल थे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर बुधवार को प्रशासन द्वारा उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 3 अप्रैल से जौनपुर में सोनभद्र के 11 लोग 14 दिन के लिए क्वारंटाईन थे वहा 14 दिन की अवधि पूरा करने के बाद उनका रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वहां के जिला प्रशासन ने उन 11 लोगों को सोनभद्र के लिए रवाना कर दिया था वो 11 लोग जैसे ही सोनभद्र पहुंचे ही थे कि जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र के माध्यम से बताया गया कि जो लोग जौनपुर में 14 दिन क्वारंटाईन थे उन लोगों के साथ रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है लिहाजा उन 11 लोगों की भी जांच करा ली जाए इतना सुनते ही जिला प्रशासन ने उन 11 लोगों के साथ उनके परिवार व उनके सम्पर्क मे आये सभी लोगों को उठाकर क्वारंटाईन कर दिया गया जिसमें की 3 लोग जो दुद्धि ब्लाक के थे उन्हें वही क्वारंटाईन किया गया था तथा चोपन ब्लाक के कुल 8 लोगो सहित लगभग 39 लोगों को चोपन के गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में क्वारंटाईन कर दिया गया था तथा उन 11 लोगो का सैम्पल लेकर जांच हेतु बीएचयू भेजा गया था वहीं जब उन लोगों का रिपोर्ट मंगलवार को जिला प्रशासन को मिली की सभी लोग कोरोना निगेटिव है तो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात नगर के गुरुद्वारा इण्टर कालेज में क्वारंटाईन उन सभी 39 लोगों को प्रशासन द्वारा वुधवार को राशन किट देते हुए उनके घर सकुशल सुरक्षित पहुंचा दिया गया।इस मौके पर सदर एसडीएम यमुना धर चौहान, सदर तहसीलदार सुनील कुमार, नायफ तहसीलदार तनुजा निगम,सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, विनीत सिंह,अनुप सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *