जिले मे खनिजो के अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु जॉच नाका स्थापित

जिले मे खनिजो के अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु जॉच नाका स्थापित
सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले मे खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण की दृष्टि से आगामी आदेश तक इन स्थलो पर जॉच नाका स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने आदेश मे यह भी निर्देश दिया है कि स्थापित किये जाने वाले जॉच नाको पर अधोसंरचना की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन उप कार्यालय रीवा की देख रेख मे सफल निविदाकार द्वारा अपने व्यय से की जायेगी।
जिला खनिज अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी समय समय पर जॉच नको का निरीक्षण कर आवश्यक नियंत्रण और विभागीय दायित्वो का निर्वहन करेगे। संबंधित उपखण्ड अधिकारी जॉच नाका के प्रभारी अधिकारी होगे। तथा जॉच नाका के संक्रिय संचालन हेतु उत्तरदायी होगे। कलेक्टर द्वारा इन स्थानो पर जॉच नाका स्थापित करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत तहसील चितरंगी के प्रस्तावित स्थल ग्राम झोखो, बभन देवा तिराहा,दोरज तिराहा, कैथानी तालाब के पास, रमडिया निवाड़ी बार्डर के पास, लम. कुराली कोराडी बार्डर, तथा तहसील सरई के प्रस्तावित स्थल निगरी गोपद पुल से पहले, तहसील सिंगरौली के प्रस्तावित स्थल ग्राम गोभा के पास, निगाही भैरव सर्विस के पास, एमपी यूपी वार्डर तेलगवा के पास स्थापित करने स्वीकृत निर्धारित शार्तो के तहत प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *