चिनिया प्रखंड विलायती खैर बीएसएनल वार बिछाने के लिए गड्ढा खोद उस गढ़ा में गिरने से भैंस का मौत

चिनिया प्रतिनिधि प्रखंड के बिलैतीखैर गांव में बीएसएनएल विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरकर भैंस की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलैती खैर निवासी भरत यादव पिता केश्वर यादव की भैंस अहले सुबह भैस को चराने के उद्देश्य से जंगलों में ले जा रहे थे की सड़क किनारे बीएसएनएल विभाग तार बिछाने के लिए लगभग 5 से 6 फीट गड्ढा सड़क के किनारे आजसे लगभग 8 महीने पहले से खोद कर छोड़ दिया गया है उसी गड्ढे में भैस.जा गिरा और गिरकर फस गया और भैंस की वहीं पर मौत हो गई इधर सूचना मिलते ही भरत यादव की पत्नी भैंस की मौत की जगह पर पहुंची और रोने बिलखते लगी यादव की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था



बताते चलें कि बीएसएनल कंपनी तार बिछाने के उद्देश्य से आज लगभग 8 महीना पहले से ही रोड के किनारे तीन किलोमीटर पर 5 से 6 फीट गहराई विलयतीखैर में बिल्कुल सड़क किनारे गड्ढा काटकर छोड़ दिया है ग्रामीणों ने कितनी बार इस कंपनी के कर्मी को कहा से कम से कम इस लंबीत पड़ी गड्ढा को भर दे लेकिन किसी के कानों मे जू तक नही लगा जिसका नतीजा इस बेजुबान जानवर को जान देकर चुकानी पड़ी ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि जितना जल्द हो सके इस लंबी दूरी पड़ी गड्ढे को भर दिया जाए नहीं तो कल के दिन इससे भी बड़ा खतरा हो सकता है मृत भैस की कीमत लगभग 50000 बताई जा रही है। वही इस बाबत चिनियाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी कालिदास मुंडा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे जो गड्ढा काट कर के छोड़ दिए हैं यह बिल्कुल ही गलत है इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी । वही भैस की हुई मौत की सूचना पाकर गांव के सभी ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए थे और उन्होंने बीएसएनएल विभाग के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया ग्रामीणों की यही मांग है की जो भैंस की मौत हुई है उसकी मुआवजा दें और जितना जल्द हो सके इस गड्ढा को भरे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *