अभी तक नहीं लगावाया हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट तो हो जाएं सावधान, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

जिन वाहनों का अंतिम नंबर ‘दो’ और ‘तीन’ हो वह 15 मई तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एचएसआरपी) प्लेट लगवा लें नहीं तो कार्रवाई होगी और जुर्माना देना होगा।

दरअसल, वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एवं कलर कोटेट स्टीकर लगवाने के बीती तीन जनवरी को शासन के विशेष सचिव अरविंद कुमार पांडेय द्वारा जारी किए गए थे।

कई बार जारी हुई गाइडलाइन के बाद भी काफी संख्या में लोगों ने एचएसआरपी नहीं लगवाई है। इसे लेकर पुन: नई तारीखें जारी की गई थीं। इसके तहत 15 फरवरी 2022 से 15 फरवरी 2023 तक सभी वाहनों के अंतिम नंबरों के हिसाब से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। दो और तीन नंबर वाले वाहनों की तिथि 15 मई करीब है। समय से पहले एचएसआरपी लगवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *