महुली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सफाई कर्मी का किया शिकायत

महुली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सफाई कर्मी का किया शिकायत


डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEसंवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता- (विंढमगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)


ग्रामीणों ने सफाई कर्मी पर साफ सफाई न करने का लगाया आरोप

सरकार के स्वक्छता अभियान को सफाई कर्मी नही दे रहे तरजिह चटी चौराहो पर लगा कुडा का अंबार

विंढमगंज सोनभद्र :-  विकास खंड दुध्दि के ग्राम पंचायत महुली में तैनात सफाई कर्मी सुधीर कुमार पर महुली के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सफाई नही करने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में सफाई नही करता हैं।जिसके कारण कुडा का अंबार लगा हुआ है जब सफाई करने के लिए कहा जाता हैं ।

तो कभी मीटिंग में हैं,प्रधान जी के घर है,ब्लाक में है यह कहकर टाल मटोल करता रहता हैं।और अभद्र भाषा का प्रयोग करता हैं। यहाँ तक कि जहा शिकायत करना है कर दो बोला जाता हैं।जिससे छुब्ध हो कर महुली के ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।वही महिलाओं का कहना है कि हम लोग के घर के पास ग्राम पंचायत से नाली का निर्माण कराया गया हैं।परन्तु सफाई नहीं होने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं। जाम पडी नाली के गंदगी से उत्पन्न मच्छर के कारण तरह तरह के बीमारी फैलने का आशंका बना रहता हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि सफाई कर्मी लोकल हैं।पड़ोस के गांव के हैं इस लिए सफाई नही करता और कहने पर धौस दिखाता हैं।हरिहर शर्मा का कहना हैं कि हमारे घर के पास नाली हैं।जो कचड़ा से पूरा भरा हुआ है। जिससे हम लोगो को रहना खाना दुस्वार हो गया हैं ।हमारी पत्नी विकलांग हैं जिसका नाली में गिरने का भय बना रहता हैं।ग्रामीण हरिहर शर्मा,रामकुमार शर्मा,मालती देवी,राजमन,जितेंद्र कुमार,रूपेश कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण ने ऐसे सफाई कर्मी के खिलाफ करवाई की मांग कीया है।वहीं सफाईकर्मी सुधीर कुमार ने बताया कि समय निकाल कर सफाई करता हूं जगह जगह नाली जाम है मुझे भी मालूम है परन्तु जितना बनता है करता हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *