घरों में ही मनेगा मुहर्रम, नहीं निकलेगा जुलूस

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : मुस्लिम धर्मावलंबियों का मातम का त्योहार मुहर्रम शांतिपूर्ण सरकार के दिशा-निर्देशों व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाने के लिए बुधवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर मुहर्रम के अवसर पर किसी तरह का जुलूस नहीं निकालने तथा मातम का त्योहार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद-बकरीद की ही तरह है अपने-अपने घरों में मनाने का निर्णय लिया गया।

सर्वप्रथम उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों आदि से मुहर्रम मनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी उनकी भावनाओं से अवगत हुए। एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 के कारण मुहर्रम के अवसर पर झंडा, ताजिया, सीपड़ आदि के साथ जुलूस निकालने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने व 4 से अधिक लोगों को एक जगह जमा होने पर पाबंदी लगा दिया गया है। किसी भी गांव में किसी भी अखाड़ा के द्वारा जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सभी लोग अपने चौक पर ही झंडा, ताजिया सीपड़, निशान रखकर फातिहा के साथ गमों का त्यौहार मुहर्रम शारीरिक दूरी व सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाएंगे। बैठक में सीओ अरुणिमा एक्का, बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, लक्ष्मण राम, ओमप्रकाश गुप्ता, हजारी प्रसाद, अमरनाथ पांडेय, शमीम खां, मुखिया पंकज प्रताप देव, मुखिया मुश्ताक अहमद शेख, मुखिया उषा देवी, मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, शकील अहमद, भगवान राम, रमेश चंद्रवंशी, नसरुल्लाह खां, तस्लीम खां सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *