रजा मुस्लिम महासभा ने दुद्धी पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में दिए 50 पैकेट खाद्य सामग्री

रजा मुस्लिम महासभा ने दुद्धी पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में दिए 50 पैकेट खाद्य सामग्री

दुद्धी।रजा मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने आज पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में आपसी सहयोग से 50 पैकेट खाद्य सामग्री भेंट की।कमेटी के सरपरस्त फतेहमुहहमद खान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा निर्धन परिवार की मदद हो जिससे उनके घर में चूल्हा जल सके और वे अपना भरण पोषण कर सके।आज कोरोना वायरस नामक महामारी से बचने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन कारगर उपाय है और लोग इसका पालन पूरी ईमानदारी से करें।कहा कि उन्होंने यह छोटी सी सौग़ात पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में खुशी खुशी सहयोग किया है

और यह हम सब की जिम्मेदारी भी है।उन्होंने कहा कि महासभा इसके अलावा डेढ़ सौ पैकेट खुद से जरूरतमंदों में बांटेगी। पैकेट में 2 किलो चावल ,1 किलो आटा ,500 ग्राम दाल, 500 ग्राम नमक ,1 किलो आलू , 200 ग्राम तेल , 1 पैकेट मसाला , 1 साबुन दिया जा रहा है।इस मौके पर सदर अलीमुद्दीन सेराजी ,कलीमुल्लाह खान ,नायब सदर सलीम अंसारी मौजूद रहें।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने महासभा के द्वारा दी गयी खाद्य सामग्री को सप्रेम स्वीकार किया और उन खाद्य सामग्री के पैकेटों को जरूरतमंदों में बंटवाने का भरोसा भी दिया। सरपरस्त श्री खान ने बताया कि राशन सामग्री के वितरण में सहयोग दाताओं में कलीमुल्लाह खान ,सलाउद्दीन प्रधान ,मुख्तार अंसारी ,मेराज अहमद ,सलिमुल्लाह खान ,रिजवान अहमद ,शाहिद आलम ,मुख्तार अंसारी ,रिजवान खान,मो शाबिर,सालिक अंसारी ,मो मुर्तुज़ा,मो ईस्माइल ,हाजी सैयद फैजुल्लाह ,मुंन्हन भाई शामिल है।जो इस दुख की घड़ी से समाज को उबारने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *