केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते जी ने आयुष की मदद के लिए की पहल

केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते जी ने आयुष की मदद के लिए की पहल
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (सत्येन्द्र तिवारी/नैनपुर/मण्डला/ मध्य प्रदेश)

नैनपुर- ग्राम इंद्री थाना बम्हनी बनजर निवासी 9 वर्ष का मासूम नादानी के चलते छत पर जाकर 1100 के व्ही लाइन को पकड़ लिया नतीजा जन लेवा साबित हुआ ,बालक अब भ जिंदगी और मौत के बीच मोहन लाल हरगोविंद दास अस्पताल जबलपुर अस्पताल में आई सी यू में भरती है।डॉक्टर आगेश तिवारी जी जो कि बच्चों का इलाज कर रहे है ने बताया कि शरीर में करंट के इंफेक्शन को देखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा कि हांथो को जरूरत पड़ी तो काटा भी का सकता है।और पैसों की जरूरत पड़ेगी पर इस गरीब की आर्थिक स्थिति खराब होने से बेचैन हो गया।

इस घटना की खबर लगते ही दानदाताओं ने कुछ गुप्त दान दिया उसकी मां के एकाउंट में पैसे डालकर,और नैनपुर की तहसील परिवार की ओर से एस डी एम सु श्री वैशाली जी,तहसीलदार श्री आर के विश्नोई जी,नायब तहसीदार सु श्रीचंद्रवंशी एवम् स्टाफ की ओर से 5000/- की राशि खाते में डाली गई।वहीं नैनपुर पुलिस परिवार से एस डी ओ पी सु श्री अकांछा जी, टी आई श्री आर एम दुबे जी ओर थाना परिवार की ओर से भी राशि खाते में डाली गई।मंडला सांसद मंत्री कुलस्ते जी को समाजसेवी भाई दीपक शर्मा जी जानकारी तो उन्होंने भी हर सम्भव मदद की बात ओर हॉस्पिटल प्रबन्धन से बात कर अच्छे से अच्छे उपचार के लिए कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की बात की। आप सभी से निवेदन करते है जो भी दान दाता मदद करना चाहता है वो हर सम्भव मदद कर उस बच्चे को जीवन डे सकता है।आयुष की मां का नाम कुषुम लता जंघेला है एसबी आई बह्मनीबनजर में खाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *