विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को कर रहे परेशान

संवाददाता- ब्लाक रिपोर्टर – विमलेश कुमार (कोन/सोनभद्र/उत्तर-प्रदेश)

शुशील कन्नौजिया का आरोप है कि मै अपने घर पर अपना काम कर रहा था कि तभी दो लोग आये और मीटर चेक करने लगे तभी जितेन्द्र विद्युत कर्मचारी ने शुशील जी से पेपर मांगे , उन्होंने कहा कि माँ घर पर नहीं है उन्ही के नाम कमला कन्नौजिया के नाम से  कनेक्शन है , अभी आती है तो जो बकाया होगा मै ऑनलाइन पैसा जमा कर दूंगा लेकिन वे कर्मचारी बोले कि तार काट दो और उल्टा सीधा बोलने लगे यहाँ तक कि शुशील मीटर खाता संख्या पूछने लगे कि आप बताओ मै जमा कर देता हूँ फिर भी पूरा 25-30 मीटर तार काट कर ले गए  |

इसके बाद उनकी माँ घर आयीं तो कनेक्शन संख्या 751732013617 देखकर 8749 रुपये जमा कर दिए और उस कर्मचारी को कोन-तेलगुडवा रोड पर देखे और अपना जमा बिल दिखाकर बोले कि जिस तरह आप काटे हो उस तरह तार जोड़ दो लेकिन वे बोले कि शाम तक जुड़ जायेगा यहाँ से भागो उसके बाद और बात बढ़ने लगी , बृजेश जी आये तब मामला को शांत कराये |

जितेन्द्र जी से वार्ता चंद्रशेखर प्रसाद DIGITAL BHARAT NEWS 24X7 के सह संस्थापक से होने लगी कि क्या बिना परमिशन , बिना नोटिश, बिना बिल सही के आप किसी के घर घुसकर आप कनेक्शन काट देंगे तो जितेन्द्र जी ने कहा कि ये अभियान है ,जो बिल पहले का है वही नोटिश है , अगर बिल सही नहीं है तो आप पिपरी से सही कराईये |

यही पर तमाम जनता का कहना है कि पहले बिल सही कराईये उसके बाद जनता बिल जमा करेंगे , बिल सही करने के लिए आपलोग क्यों नहीं अभियान चला रहें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *