सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयन्ती पर थाना शक्तिनगर द्वारा मार्च पास्ट किया गया

थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने शक्तिनगर परिक्षेत्र में मार्च पास्ट का आयोजन किया।शक्तिनगर(सोनभद्र)। एकता और अखंडता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 145वी जयन्ती पर शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने शक्तिनगर परिक्षेत्र में दिन शनिवार शाम 4 बजे मार्च पास्ट कर पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाया। जिसमें सीआईएसएफ, एनसीएल की सिक्योरिटी गार्ड, चौकी प्रभारी बीना ज्ञानेंद्र सिंह, होमगार्ड संघ सेवक,पुलिस कर्मी और,डॉक्टर के साथ मार्च पास्ट किया गया।थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे।उन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उनका जन्म 31अक्टूबर1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। उनके कार्यो की वजह से लोग उन्हें सरदार के नाम से सम्बोधित करते है और हम सभी को सत्य निष्ठा से राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करूँगा की अपने देश की एकता की भावना से लड़ रहा हु ,जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा बनाया जा सके।हम अपनी देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान भी दे देंगे।

देश भर में इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल आजकल अंतरराष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में हैं। चर्चा की वजह है उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण। नर्मदा नदी की गोद में बनी सरदार की यह प्रतिमा को संसार की सबसे ऊंची मूर्ति होने का श्रेय प्राप्त है। सरदार पटेल को भारत की भू-राजनैतिक एकता की स्थापना के लिए खासतौर पर जाना और याद किया जाता है।सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को सारा देश एकता दिवस के रूप में मना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *