रोड ख़राब होने से जूझ रहे किसान, आये दिन हो रही दुर्घटना

नवसृजित ब्लाक कोन के ग्राम पंचायत नरहट्टी में रोड खराब हो जाने के कारण किसानों को अपने खेत से फसल लाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसान रामाश्रय गुप्ता ,दिनेश जायसवाल व राकेश कुमार ने बताया कि मैं अपना खेत से धान की बोझा ट्रैक्टर द्वारा लेकर अपने घर ला रहे थे कि सड़क अति खराब होने के कारण टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

शासन एक ओर जहां एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए हर वर्ष अपनी योजना से सड़क बनवाने के लिए योजना चलाती है लेकिन वह सड़क बनने के बाद मात्र 1 से 2 साल के बीच में ही जर्जर हो जाती है जिससे लोगों को चलना भी दूभर हो जाती है यहां तक कि किसान अपने गाड़ी से अनाज को लाने ले जाने के लिए किसान एक बार सोचते हैं ।क्योंकि फसल लदी ट्रैक्टर कहीं भी रास्ते में पलट जाती है क्योंकि रोड बनाते समय ठेकेदारों द्वारा रोड के पटरी के लिए नया माटी डाल दी जाती है और बाद में बारिश के दौरान सड़क के पटरी बिल्कुल ध्वस्त हो जाती है जिससे गाड़ी को पास लेने में दुर्घटना हो जाती है और किसानों का भारी भरकम नुकसान होता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत काफी खराब है। विभाग द्वारा निर्माण के बाद ध्यान नहीं देने के कारण लोगों को खराब सड़क में मजबूरी में आना-जाना पड़ रहा है। नवसृजित विकासखंड कोन की ग्राम पंचायत चांचीकला नरहट्टी से गायघाट तक की सड़क काफी खराब है। कई साल से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। जिसके कारण बोल्डर ऊपर आ गए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए खराब सड़क को जल्द बनाने की मांग की है। लेकिन अब तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कभी भी सड़क निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया गया। अभी सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रहा है जर्जर सड़क के माध्यम से अपने धान को वाहनों पर भरकर घर लाने के लिए काफी दिक्कत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *