प्रतिबंधित रहेगी सभी प्रकार की दुकानें डाला छठ महापर्व पर मेला क्षेत्र एवं शिवाजी तालाब रोड दुद्धी

प्रतिबंधित रहेगी सभी प्रकार की दुकानें डाला छठ महापर्व पर मेला क्षेत्र एवं शिवाजी तालाब रोड दुद्धी — कमलेश सिंह “कमल” अध्यक्ष श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता- कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी

आपको व आपके पुरे परिवार को डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं!

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र आज कमलेश सिंह “कमल” अध्यक्ष श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी सोनभद्र ने कहा कि विगत वर्षों की भांति श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के नेतृत्व में होती आ रही हैं इस बार विशेष सावधानी पूर्वक एवं सहजता से डाला छठ महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां चल रही हैं

सभी  माताओं , बहनों  एवं व्रतधारियों का डाला  छठ  महापर्व पर श्री  जय बजरंग  अखाड़ा समिति दुद्धी सहृदय से  स्वागत एवं  अभिनंदन करती है !

इस संदर्भ में कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार इस वर्ष डाला छठ महापर्व पर (मेला क्षेत्र में) अथवा तालाब रोड मे चाट, फ़ुल्की, मीठा, चाय, नाश्ता बैलून, खिलौने एवं सभी प्रकार की दुकानें लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया हैं !

सहयोग की अपेक्षाओं सहित

कमलेश सिंह “कमल”
अध्यक्ष
श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति
दुद्धी सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *