करोना संकट के कारण केवल 100 लोगों ही शामिल होंगे महा आरती में..

महाआरती है आकर्षक का केंद्र

करोना संकट के कारण केवल 100 लोगों ही शामिल होंगे महा आरती में

विण्ढमगज सोनभद्र छठ पूजा के अवसर पर होने वाली महाआरती छठ पूजा का सबसे आकर्षक का केंद्र होता है सूर्य मंदिर पर शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह सततवाहिनी नदी पर स्थित चेक डैम के बीच बने स्टेज पर सुबह होने वाले महा आरती इस बार कई मामले में अनोखा होता है अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि करोना संकट के कारण शुक्रवार की शाम होने वाली महाआरती में मात्र 100 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा इसके लिए बाकायदा ब्रेकेटिंग की व्यवस्था की गई है सोशल डिस्टेंस के लिए जगह-जगह गोलाकार चिन्ह बनाया जा रहा है हर साल होने वाले महाआरती करने के लिए बनारस से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है महा आरती के लिए सुर्य मंदिर के सामने और सततवाहिनी नदी के बीच धार में आकर्षक स्टेज बनाया जा रहा है पहले महाआरती के समय आरती के समय काफी भीड़ होती है करीब 5000 से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालु इस आरती में भाग लेते हैं सततवाहिनी नदी के किनारे आरती के समय विहंगम दृश्य देखते ही बनता है शंख, डोल और घंटी के आवाज से पूरा वातावरण भक्ति में खो जाता है लोग दूर दूर से इस आरती में शामिल होने के लिए यहां आते हैं लेकिन करोना संकट के कारण पूरा नजारा ही बदल गया है श्रद्धालु महिलाएं अब अपने थाला पर से ही खड़ा होकर दूर से महाआरती में शामिल होंगी महा आरती स्थल पर जाने के लिए बिना मार्क्स का किसी को भी इजाजत नहीं दिया जा रहा है आरती में शामिल होने वालों को मार्क्स लगाना अनिवार्य है सन क्लब सोसायटी जो इस आरती का आयोजन करता है उनका दावा है कि छठ पूजा के अवसर पर ऐसी आरती पूरे जिले में कहीं नहीं होती है.

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय भारतीय इंटरमीडिएट के खेल मैदान पर सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के पावन पर्व पर कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के द्वारा मिला दिशा निर्देश के अनुपालन में छठ व्रत करने आई हुई माताओं बहनों को सैनिटाइजर व मास्क के साथ छठ व्रत स्थल पर आने की अनुमति के लिए बार-बार बताया जा रहा है जहां करोना के मद्देनजर छठ पर्व पर व्रत करने वाले माता एवं बहनों व श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रहे फिर भी सन क्लब सोसायटी के द्वारा समुचित व्यवस्था छठ व्रत करने वाली माता और बहनों के लिए कराया गया है छठ अस्थल पर किसी भी तरह का कोई मेले का आयोजन नहीं किया गया है ना ही बिना मां सके प्रवेश की अनुमति दी जा रही है

सरकार के दिए गए निर्देश के साथ इस महाआरती संपन्न होगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *