चिनिया छठ घाट पर उद्घाटन करते थाना प्रभारी वीरेंद्र हंसता सहायक गुप्त केसर सिंह जी..

चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के पीछे नहर के पास नवयुवक संघ छठ पूजा समिति के द्वारा छठ पूजा पर्वतीन को विधि व्यवस्था का वह छठ घाट का साफ-सफाई के साथ-साथ छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर रात्री मे लकी ड्रा कराया जिसका मुख्य अतिथि चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार हंस दा को बनाया गया था मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर लकी ड्रा आयोजन में छठ व्रतियों के लिए कराए गए लकी ड्रा प्रतियोगिता मैं ड्रा कराया गया जिसका लकी ड्रा में पहला दूसरा तीसरा प्राइज दिया गया पाला बटुआ दूसरा शुपला तीसरा छोटा बट्टू दिया गया

इस मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार हंस दा ने छठ पूजा मे छठ व्रतियों के लिए की गई व्यवस्था को देख पहले नवयुवक संघ छठ पूजा समिति को धन्यवाद दीया वह छठ भर्तियों के लिए छठ महापर्व का शुभकामना छठी मां आस्था महापर्व करने वाले छठ व्रतियों का आभार किया कहां की छठ महापर्व महान पर्व है इस पर्व में जो भी लोग आस्था के साथ पर्व करते हैं उसे अवश्य मनाते पूरा होती है वही वशिष्ट अतिथि राजद प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद खान ने कहा की आस्था का महापर्व छठ पूजा महान पूजा है छठ व्रतियों को नमन करते हुए कहा इस महान छठ पूजा सभी जगह पर होती है इसका महिमा बहुत बड़ा है जो भी सच्चे दिल से उपासना कर मनाते मांगती है पूरा होती है वही छठ व्रतियों के लिए नवयुवक संघ छठ पूजा समिति को धन्यवाद दिया की इस तरह के आयोजन से लोगों में उत्साह बढ़ती है इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस मौके पर थाना के एसआई गुप्तेश्वर सिंह सुरेंद्र प्रसाद मुखिया रामनाथ तुरी रामबृक्ष यादव महाविर सिंह अंम्बिका प्रसाद शिक्षक नथुनी सिंह जबकी कार्य कर्म का संचालन एमडी यासीन मलिक ने की नवयुवक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार मदनदिप प्रसाद चन्देशवर प्रसाद राकेश कुमार यादव सोनु विश्क्रमा आदि लोग सामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *