सरना समाज का प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

खरौन्धी(गढवा):- प्रखंड के मझिगावां पंचायत में सोमवार को आदिवासी सरना कोर कमिटि की सामाजिक बैठक पंचायत समिति सदस्य राजी शंभू उरांव तथा मंगलेश सिंह खेरवार की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। इसमें वर्तमान समय में सरना समाज की सामाजिक परिवेश, उसके विचारधारा, सामाजिक प्रभाव तथा विशिष्ट पहचान को बनाये रखने पर गहन चिंतन किया गया।

मुख्य अतिथि बीड़ीओ महेन्द्र छोटन उरांव ने कहा सरना समाज प्रकृति के सिद्धांतों पर चलने वाला समाज है। जो प्रकृति के नियम अनुसार चलता है। आज के परिवेश में समस्त विश्व आदिवासी सरना समाज की जीवन पद्धति एवं सिद्धांत का अनुसरण कर रहा है। ऐसे श्रेष्ठ समाज का एक सदस्य होने पर सरना समाज के लोग काफी गौरवान्वित महसूस करते हैं। युवा समाजसेवी विजय उरांव ने कहा आदिवासी समाज निश्चित ही अन्य समाज से समाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से भिन्न है, जो अपने आप में अनूठा एवं समस्त वैश्विक समाज के लिये एक आदर्श के रूप में अपने सिद्धांतों पर खड़ी रहती है। कैसे सरना समाज के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने सामाजिक, सांस्कृतिक तथा समृद्धि के साथ आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो सकते हैं इस पर विस्तार से चर्चा करते हुये विकास योजनाओं के बारे में लोगो को बताया। प्रखण्ड स्तरीय कोर कमिटि के पदाधिकारी लोगो की सहभागिता तथा उपस्थिति को देखकर सरना समाज के लोग काफी गदगद दिखे। उपस्थित सामाजिक अगुवा-सह-संयोजक मंगलेश सिंह खरवार एवं वीरेंद्र सिंह खेरवार ने सामाजिक बातें रखने एवं विकास योजनाओं से समाज के लोगो को रूबरू कराने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजी मुखिया पति रामजीवन उरॉव, बसावन उरॉव, सुनील उरॉव, राजाराम सिंह, गोविन्द उरॉव, अनूप लकडा, अमरीका उरॉव, सूर्यदेव सिंह, शम्भू उरॉव, सुदर्शन उरॉव, देवराज सिंह, संजीत उरॉव, बुधन सिंह, भयावन सिंह, मनोज सिंह सहित सभी सरना समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *