छात्र संघ महामंत्री हरज्योत सिंह मोंगा के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

छात्र संघ महामंत्री हरज्योत सिंह मोंगा के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र आज महाविद्यालय में प्राचार्य एवं कुलसचिव महोदय को बैंक इंप्रूवमेंट के छात्र-छात्राओं एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश के छात्र छात्राओं की तिथि अग्रसारित करने हेतु सौंपा गया ज्ञापन।छात्रसंघ महामंत्री हरज्योत सिंह मोगा ने कहा कि हमारा जनपद सोनभद्र एक अति पिछड़ा एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहां दूरदराज से छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करने आते हैं।

हमारा महाविद्यालय जनपद का एक वृहद महाविद्यालय है जहां पर उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु भरे जा रहे हैं फार्म की तिथि अग्रसारित करने की कृपा करें वही छात्र नेता शैलेश कुमार ने कहा कि हमारा जनपद सोनभद्र बहुत बड़ा जनपद है जहां पर कोने-कोने से छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करने आते हैं उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए अभी तक सूचना न पहुंच पाने के कारण प्रवेश की तिथि को अग्रसारित करने की कृपा करें।वही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें महामंत्री हरज्योत सिंह मोंगा ने कहा कि बैंक इंप्रूवमेंट के फार्म भरे जाने की अल्प समय दिए जाने के कारण अभी बहुत सारे छात्र छात्राएं फार्म भरने से वंचित रह गए हैं ध्यान में रखते हुए तिथि अग्रसारित करने की कृपा करें वहीं छात्र नेता शैलेश कुमार ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही दिनांक 25 नवंबर 2020 को महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के अंक पत्र उपलब्ध हुए हैं।

इतनी अल्प समय में बैंक इंप्रूवमेंट का फार्म भरना उचित नहीं है अभी तक जनपद के कोने-कोने तक सूचना तक भी नहीं पहुंच पाई है उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए बैंक इंप्रूवमेंट का फॉर्म भरने की तिथि अग्रसारित करने की कृपा करें। मौके पर मौजूद रहे छात्र संघ वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा,शिवानी दुबे,संजना जायसवाल,आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *