ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले

ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (जिला ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649


दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी क्षेत्र के बिडर गांव के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम में आज मंगलवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी शकुन्तला देवी के द्वारा 153 छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकुंतला देवी व विशिष्ट अतिथि एबीआरसी शैलेश मोहन ने समस्त बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। और कहा प्रदेश सरकार बच्चों के लिए स्कूलों में मिड डे मील, ड्रेस, पुस्तक, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, दूध, फल का वितरण करने के साथ अन्य कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बच्चों से अनुशासन में रहकर पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय के प्रधानाध्यपिका वर्षा जायसवाल ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास और चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक परवेज अहमद, सरिता वार्ष्णेय सहित बच्चों के दर्जनों अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *