ब्लॉक सभागार,दुद्धी में हुई ऑपरेशन कायाकल्प पर बैठक ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों ने लिया हिस्सा

कृपाशंकर अग्रहरि (गुड्डू ) दुद्धी सोनभद्र तहसील ब्यूरो / उत्तर प्रदेश

ब्लॉक सभागार,दुद्धी में हुई ऑपरेशन कायाकल्प पर बैठक ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों ने लिया हिस्सा*— मंगलवार 7 जनवरी को ब्लॉक सभागार, दुद्धी में परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प हेतु एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों ने उक्त बैठक में प्रतिभाग किया। उक्त बैठक में विद्यालयों के भौतिक संसाधनों यथा शौचालय, पेयजल, रसोईघर आदि मूलभूत तत्वों की अनिवार्यता के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षक श्री पारसनाथ जायसवाल ने बताया कि शासन के मंशानुरूप अब हर विद्यालयों में मूलभूत आवश्य
कताओं की अनिवार्यता कर दी गयी है जिसके लिए ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी तय हो चुकी है।बीडीओ श्री रमाकांत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने हेतु प्रतिबद्ध है। अब सरकारी विद्यालय कहीं से भी कॉन्वेंट से कमतर नहीं दिखेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार ने कहा कि ब्लॉक दुद्धी के समस्त परिषदीय विद्यालयों में कोई भी दिक्कतें आती हैं तो तत्काल सूचित करें। सभी विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, रसोईघर, वायरिंग आदि समस्त बिंदुओं के कार्य पूर्ण रहने चाहिए।इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर सर्वश्री शैलेश मोहन, नीरज कन्नौजिया, बृजेश गुप्ता, अवधेश कन्नौजिया, कृष्णकांत, अविनाश गुप्ता,शकील अहमद आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी की सूचना श्री शैलेष मोहन जी द्वारा प्राप्त हुई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *