मेडिकल स्टोर पर छापा, एक्सपायरी दवाएं बरामद

सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज के इंद्रपुरी कालोनी में स्थित श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर की आइजीआरएस के माध्यम से हुई शिकायत के मामले की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं बरामद की गई। इतना ही नहीं वहां मरीजों से दवा का अधिक मूल्य लिए जाने का भी मामला पकड़ में आया है।

औषधि विभाग के पोर्टल पर किसी मरीज ने शिकायत किया की थी कि श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाओं पर अधिक मूल्य लिया जाता है। साथ ही और भी तरीके की अनियमितता किए जाने की शिकायत की गई थी। उसी शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप गुप्ता अपनी टीम के साथ सोमवार को अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर जा पहुंचे। वहां मेडिकल स्टोर में रखी हुई दवाओं की जांच करना शुरू किया तो पता चला कि काफी ज्यादा मात्रा में ऐसी दवाएं रखी हुई हैं जो एक्सपायर हो चुकी हैं। इतना ही नहीं अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायत को लेकर जब पड़ताल की गई तो पता चला कि शिकायत सही है। यहां मरीजों से ज्यादा मूल्य लिए जा रहे थे। इस स्थिति में टीम ने एक्सपायरी दवाओं को अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया। साथ ही नोटिस जारी की गई।
ड्रग इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आइजीआरएस पर की गई शिकायत के आधार पर हुई जांच में अनियमितता पाई गई है। बताया कि एक्सपायरी दवाएं भी बरामद की गई हैं और अधिक मूल्य पर दवा बेचने का भी मामला सामने आया है। वहां से दो दवाओं का नमूना भी लिया गया है। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। कहा कि इस तरीके की जहां भी शिकायतें हैं या अनियमितता का मामला है वहां टीम जांच कर रही है। बता दें कि इसी तरह का एक मामला अभी कुछ ही दिन पहले घोरावल बाजार में आया था। वहां मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं बरामद की गई थी।

पहले से निकालकर रखी गई थी एक्सपायरी दवा

सोनभद्र : मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा को एक बड़े झोले में अलग से रखा गया था। पूर्व नियोजित ढंग से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने यहां पर छापेमारी की गई, यह पूरी प्रक्रिया सीसी कैमरे से कैद हुआ है। इसके अलावा दवा का अधिक दाम वसूलने का आरोप भी निराधार है, हमारे मेडिकल स्टोरी से बिल जारी होता है हर दाम दवा की होती है वहीं बिल पर भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *