रक्तदान को महादान कहे जाने को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक सिपाही हिमांशु ने साबित किया

रक्तदान को महादान कहे जाने को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक सिपाही हिमांशु ने साबित किया

तहसील दुद्धी सोनभद्र के श्री सुरेश अग्रहरि जो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुद्धी जिले के व्यवस्था प्रमुख हैं जिनका एक प्रतिष्ठान एस के बुक डिपो दुद्धी कोतवाली के बगल में स्थापित है इनके अनुज अनिल जी की पत्नी राबर्ट्सगंज में भर्ती हैं इन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ी दिनभर बड़े ही परेशानी में रहे आख़िरी में दुद्धी के कुमार कुंदन जी को फोन करके अपनी आपबीती सुनाई श्री कुन्दनने उन्हें धैर्य रखने को कहा और बोला आधी एक घंटे में आपको ब्लड मिल जा रहा है और कुन्दन जी अपने राबर्ट्सगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचित किये ।सूचित करते ही कई लोग हॉस्पिटल पहुंचे हैं बोले क्या दिक्कत हो रही हमे बताये ब्लड पर्याप्तमात्रा में मिलेगी यह कहकर हिमांशु जी रक्तदान की औपचारिकता पूरी कर अपने रक्त का दान किया उनके साथ अभाविप तहसील संयोजक राबर्ट्सगंज शशांक मिश्रा नगर मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी जी व अन्य साथी गये और सहयोग में खड़े हुए ।
यह है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का संस्कार इनके संस्कार को सत सत नमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *