थाइलैंड ने खोज निकाला कोरोना वायरस का इलाज, 48 घंटे में ठीक हो सकता है मरीज!

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन से लेकर भारत में भी अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस को लेकर थाइलैंड ने एक बड़ा ऐलान किया है। थाइलैंड का दावा है कि उन्होंने इस वायरस का एक एंटीडोट खोज निकाला है।

क्या है मामला

थाइलैंड के डॉक्टरों का मानना है कि उन्होंने चीन से आई एक महिला को इस वायरस से मुक्त कर दिया है। वहां के डॉक्टरों ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि उन्होंने एक 71 साल की महिला को करोना वायरस से मुक्ति दिला दी है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने इस वायरस का इलाज कॉकटेल से बनाया है।

12 घंटे में दिखा असर

इसी दौरान डॉक्टर क्रिएंगसक ने कहा कि हमने महिला को जब ये एंटी डोट दिया तो उसके 12 घंटे बाद ही महिला बेड से उठ गई और 48 घंटे बाद जब उसका लैब टेस्ट किया गया तो उसके अंदर कोरोना वायरस नहीं मिला।

आपको बता दें कि चीन के अलावा कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों में अपनी पैठ बना ली है। कई देशों के नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी गई है। वहीं कुछ देशों ने चान के लिए अपनी उडाने रद्द कर दी है। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

coronarovirus: एयर इंडिया की दूसरी विशेष उड़ान से दिल्ली लाए गए 323 भारतीय और 7 मालदीव नागरिक
इंडोनेशिया में स्थानीय लोगों ने चीनी अतिथियों को होटल से जाने के लिए कहा
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच कई रेस्तराओं से चीनी नागरिकों को अपमानित होकर लौटना पड़ रहा है। दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग और वियतनाम में कई रेस्तराओं ने चीनी ग्राहकों को सेवा देने से इनकार कर दिया है। वहीं, इंडोनेशिया के एक होटल तक स्थानीय लोग मार्च करते हुए गए और चीनी अतिथियों को वहां से चले जाने के लिए कहा।

Coronarivus: केरल में दूसरे मामले की पुष्टि, चीन से लाए गए 324 भारतीय

फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के कई समाचारपत्रों की आलोचना उनकी नस्लवादी टिप्पणियों के लिए हो रही है। दक्षिण कोरियाई वेबसाइटों पर ऐसी अनेक टिप्पणियां आ रही हैं जिन पर चीन के लोगों को बाहर निकालने या उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। सियोल में समुद्री खाद्य पदार्थ वाले एक रेस्तरां ने अपने यहां बोर्ड लगाया है- ‘चीनी नागरिकों को प्रवेश नहीं।’ इस पर ऑनलाइन प्रतिक्रिया के बाद इसे हटा लिया गया।कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट इस संबंध में हटाया है। वहीं, हांगकांग में पहले से ही चीन के खिलाफ भावनाएं प्रबल थीं लेकिन इस बीमारी के बाद यह स्थिति और भी बढ़ गई है। पिछले सप्ताह हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने चीन जाने वाली उच्च स्तरीय ट्रेन सेवाओं को रोक दिया था और उड़ानों की संख्या कम कर दी है।

सीमाओं को बंद करने से कोरोना वायरस और तेजी से बढ़ सकता है- WHO
हर मरीज दो से तीन लोगों को करता है संक्रमित
चीन के वुहान प्रांत का नोबल कोरोना वायरस 2019-एनसीओवी तेजी से फैल रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसका हर रोगी दो से तीन अन्य लोगों की भी इस वायरस से संक्रिमत कर रहा है। हॉंगकॉंग यूनिवर्सिटी की सीनियर प्रोफेसर गेब्रियल लेओंग के अनुसार बड़ा खतरा यह है कि इससे संक्रमित होने वाले बहुत से रोगी लक्षण न दिखने की वजह से तत्काल डॉक्टर के पास भी नहीं आ रहे।

कोरोनावायरस के लक्षण नहीं दिखने पर भी हो सकते हैं इससे संक्रमित- अनुसंधानकर्ता
उबर ने संक्रमित के संपर्क में आए 240 ग्राहकों के खाते बंद किए
उबर ने मैक्सिको में उन 240 ग्राहकों के अकाउंट निलंबित कर दिए हैं। कैब सेवा प्रदाता एप्प ने कहा कि मैक्सिको सिटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका वाले एक संदिग्ध के बारे में जनवरी में जानकारी मांगी थी। उबर ने पाया कि दो ड्राइवरों ने संदिग्ध को बैठाने के बाद 240 और लोगों को सेवाएं दी थीं। कंपनी ने ट्वीटर पर एक बयान में कहा, हमने इन दो ड्राइवरों तथा 240 ग्राहकों के अकाउंट अस्थायी तौर पर बंद किए जाने की जानकारी भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *